टोंक : सफाईकर्मी से मारपीट पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नहीं पकडे गए आरोपी तो होगी हड़ताल

By: Ankur Tue, 01 June 2021 5:42:30

टोंक : सफाईकर्मी से मारपीट पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नहीं पकडे गए आरोपी तो होगी हड़ताल

कोरोना के इस दौर में जहां चिकित्साकर्मियों और पुलिस ने अपना काम बखूबी रूप से किया हैं उसी तरह सफाईकर्मीयों ने भी फ्रंटलाइन के रूप में काम किया हैं। सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में पिटाई कर दी गई जिसके चलते सफाईकर्मियों में गुस्सा हैं और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर सफाईकर्मियों ने मारपीट के मामले में मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मारपीट के आरोपी जल्द ही गिरफ्तार नहीं किए गए तो सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

सफाईकर्मियों ने ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल में चिकित्साकर्मियों, पुलिस की तरह फ्रंट लाइन में काम करते हुए उन्होंने सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बावजूद उनके साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर वे बेहद दुखी हैं और मारपीट करने वालों के खिलाफ हड़ताल पर जा सकते हैं। डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को ही आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ जगह दबिश भी दी गई थी, लेकिन वे मिले नहीं। आज उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़े :

# आंख और जबड़ा निकलने का ऐसा डर कि एम्स से छुट्टी लेकर गांव में झाड़-फूंक से करा रहे ब्लैक फंगस का इलाज

# दिल्ली में घटते कोरोना के साथ 1% से कम रही पॉजिटिविटी रेट, आज मिले सिर्फ 623 नए मरीज

# पाली : 5 साल के बेटे के सामने धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई पिता की निर्मम हत्या

# मां की इस हरकत ने ममता को किया शर्मसार, 3 मासूमों को तालाब में फेंक हुई फरार, 2 की मौत, एक गंभीर

# जोधपुर : पूरी तरह से स्वस्थ होकर बैरक में पहुंचा आसाराम, दिया जा रहा आयुर्वेदिक इलाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com